उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय करमाटांड़ चहारदिवारी निर्माण कार्य को लेकर विवाद गहराया

टुण्डी— दीपक पाण्डेय — टुण्डी प्रखंड के दक्षिणी भाग के केशका पंचायत अंतर्गत करमाटांड़ उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय चहारदिवारी निर्माण कार्य का विवाद इन दिनों गहराता जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष बबलू अंसारी ने चहारदिवारी निर्माण कार्य में लगे रहे सभी सामग्री पर सवाल उठाते हुए कहा कि दो दिन पूर्व में टूटे फ़ूटे ईंटों को अखबारों के माध्यम से जिला प्रशासन से लेकर आम लोगों को अवगत कराया गया था फिर भी कुछ लोगों की मिलीभगत से उक्त चहारदिवारी निर्माण कार्य में उपयोग कर लिया गया।
स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष बबलू अंसारी ने कहा कि अध्यक्ष होने के नाते जब घटिया निर्माण कार्य का विरोध करता हूं तो कुछ मनबढू लोगों ने औकात में रहने की धमकी देते हैं आगे अंसारी ने कहा कि आज़ बुधवार को कार्य को लेकर मेरे द्वारा सवाल उठाया तो करमाटांड़ गांव निवासी जमीरूद्दीन अंसारी (मुंशी) ने धमकी भरे शब्दों में कहा कि चहारदिवारी निर्माण कार्य में हस्तक्षेप किया तो ठीक नहीं होगा। ज्ञात हो कि उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय करमाटांड़ की चहारदीवारी निर्माण कार्य का चल रहे विवाद में ग़ौर नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में आपसी मतभेद विकराल रूप धारण कर लेगा।
स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष बबलू अंसारी ने आगे कहा कि लगातार अखबारों के माध्यम से जिला प्रशासन को इस चहारदिवारी निर्माण कार्य को लेकर अवगत कराया जा रहा है फिर भी प्रशासन मौन है समय रहते इस पर विचार नहीं किया गया तो किसी भी समय आपसी टकराव से इंकार नहीं किया जा सकता।