ऊर्जा मंत्री ने किया 7 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास
सांगोद विधानसभा क्षेत्र को मिली नई सौगात, शिक्षा और सड़क निर्माण पर जोर

जयपुर। राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने रविवार को कोटा जिले के सांगोद विधानसभा क्षेत्र में 7 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने सड़क, विद्यालय भवन, लाइब्रेरी, साइंस लैब और अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़े कार्यों की आधारशिला रखी।
शिक्षा और सड़क निर्माण को मिली प्राथमिकता
ऊर्जा मंत्री ने 1.34 करोड़ रुपए की लागत से खेड़ली काकूनिया-गरमोडी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसके अलावा—
- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमली झाड़ में 4.12 करोड़ रुपए की लागत से नवीन विद्यालय भवन निर्माण।
- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झालरी में 29.33 लाख रुपए की लागत से लाइब्रेरी एवं साइंस लैब का निर्माण।
- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खजूरी में 9.93 लाख रुपए की लागत से कक्षा कक्ष निर्माण।
जनता को संबोधित करते हुए बोले मंत्री— ‘तेजी से होगा विकास’
शिलान्यास समारोह के दौरान ऊर्जा मंत्री नागर ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के दौरान विकास कार्यों में बाधा आई थी, लेकिन अब तेजी से परियोजनाओं को लागू किया जा रहा है। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 5 लाख तक बढ़ाने और जल जीवन मिशन (JJM) के तहत हर घर तक नल से शुद्ध पेयजल पहुंचाने की योजना पर भी प्रकाश डाला।
झूलते तारों और विद्युत आपूर्ति में सुधार के निर्देश
ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को झूलते तारों से होने वाली ट्रिपिंग, फॉल्ट और जनहानि रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमली झाड़ में जल्द ही जीएसएस (ग्रिड सब-स्टेशन) स्थापित किया जाएगा, जिससे विद्युत आपूर्ति में सुधार होगा।
सावन भादो परियोजना में टेल तक पानी पहुंचाने के निर्देश
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सावन भादो डैम के गेट का जीर्णोद्धार कराकर टेल तक पानी पहुंचाया जाएगा। इसके साथ ही, आलनिया बांध की रिपेयरिंग और मेंटेनेंस का कार्य भी जल्द शुरू होगा।
ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन
समारोह के दौरान ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर परिवाद प्रस्तुत किए। इस पर ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने सिंचाई कार्यों में गुणवत्ता और मापदंडों की जांच के बाद ही भुगतान करने का भी आदेश दिया।
दूधियाखेड़ी माता जी के दर्शन कर लिया आशीर्वाद
कार्यक्रम के बाद ऊर्जा मंत्री दूधियाखेड़ी माता जी के दर्शन करने पहुंचे और वहां चल रहे मेले के समापन की घोषणा की।
इस अवसर पर जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, उपप्रधान ओम नागर अडूसा, जिला परिषद सदस्य अंजना मीणा, पंचायत समिति सदस्य गुड्डी बैरवा, पूर्व प्रधान नंदकिशोर मालव समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।