टुंडी न्यूजNews

एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय टुण्डी के क्लर्क गिरफ्तार, विधायक के आदेश पर हुई कार्रवाई

“मेरे लिए कार्यकर्ता सर्वोपरि” — मथुरा प्रसाद महतो

DEEPAK KUMAR PANDEY
Correspondent Dhanbad

DEEPAK KUMAR PANDEY Correspondent - Dhanbad (Jharkhand)
WEBSITECALLEMAIL

टुण्डी। विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वे जनता और कार्यकर्ताओं की समस्याओं के प्रति कितने संवेदनशील और सक्रिय हैं। बीते कुछ दिनों से विधायक को यह लगातार शिकायत मिल रही थी कि एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, टुण्डी में कार्यरत क्लर्क अंकित कुमार द्वारा विद्यालय में आने-जाने वाले लोगों तथा सहकर्मियों से लगातार दुर्व्यवहार किया जा रहा है।

इन शिकायतों की गंभीरता को समझते हुए विधायक ने स्वयं इसकी सच्चाई जानने का निर्णय लिया। उन्होंने दूरभाष के माध्यम से जब उक्त क्लर्क अंकित कुमार से संपर्क किया, तो बातचीत के दौरान उन्हें भी अपमानजनक व्यवहार का सामना करना पड़ा। इससे आक्रोशित विधायक ने तुरंत अपने सभी समर्थकों को एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, टुण्डी पहुंचने का निर्देश दिया।

विधायक के आदेश का सम्मान करते हुए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। विद्यालय परिसर में विधायक ने स्वयं उपस्थित कार्यकर्ताओं, कर्मचारियों तथा अभिभावकों को पूरी आपबीती सुनाई और अंकित कुमार की गलत हरकतों को उजागर किया। विधायक ने स्पष्ट रूप से कहा कि “जनता और कार्यकर्ताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

घटना की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने तुरंत मनियांडीह थाना प्रभारी को विद्यालय बुलवाया और संबंधित क्लर्क अंकित कुमार को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। थाना प्रभारी ने भी तत्काल कार्रवाई करते हुए क्लर्क को हिरासत में लिया और उसे जेल भेज दिया गया।

विधायक के इस त्वरित और ठोस कदम से विद्यालय के अभिभावकों, कर्मचारियों और झामुमो कार्यकर्ताओं ने राहत की सांस ली। सभी ने विधायक के निर्णय की सराहना की और उनका आभार प्रकट किया।

मौके पर उपस्थित प्रमुख लोग: विधायक मथुरा प्रसाद महतो के साथ उनके निजी सचिव बसंत महतो, टुण्डी प्रखंड अध्यक्ष फूलचंद किस्कू, वरिष्ठ कार्यकर्ता कामेश्वर प्रसाद सिंह, इन्द्रलाल बास्की, श्रवण टुडू, शक्ति हेंब्रम, छोटनलाल मुर्मू, रामलाल मुर्मू, साहेबलाल टुडू, बिरेंद्र मुर्मू, मदन महतो, आनंद महतो, और मनोज महतो सहित बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इस घटना से यह संदेश गया है कि जनप्रतिनिधि यदि ईमानदार और सक्रिय हो, तो जनता की समस्याएं तुरंत सुलझ सकती हैं। विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने स्पष्ट किया कि “मेरे लिए कार्यकर्ता सर्वोपरि हैं, किसी के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

19 Comments

Back to top button
10:25