ReligiousShort News
एक शाम नीलकंठ महादेव के नाम भजन संध्या:कलाकारों ने दी भजनों की प्रस्तुतियां, बड़ी संख्या में उमडे़ श्रद्धालु
- फालना
- बाली री वात का विमोचन जेठमल राठौड़
फालना स्थित नीलकंठ महादेव मंदीर में एक भव्य भक्ति संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें नीलकंठ युवा ग्रुप की ओर से विभिन्न भजन कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।
इस आयोजन की शुभारंभ भजन कलाकार गोपाराम राठौर ने गणपति वंदना के साथ किया, जिसके बाद भजनों की विविध प्रस्तुतियां दी गई। हरजिमल किरवा ने महादेव के भजनों पर विशेष प्रस्तुति दी जिसने स्थानीय ग्रामीणों को झूमने पर मजबूर कर दिया । कॉमेडी किंग जांगिया पिंटिया ने अपने हास्य के दर्शन को हंसा -हंसा कर लोटपोट कर दिया। बाल नृत्यांगना वैशाली ने भक्ति से ओतप्रोत नृत्य प्रस्तुत किया, जिसने देर रात तक भंक्तो को आकर्षित किया।
इस अवसर पर मंडल के कैलाश गेहलोत, गुलाब बारोट , प्रवीण कुमार, अजय गेहलोत, राकेश छीपा, शंकर सरगरा, अभिनव कलावंत, रितिक, नरेश छीपा, महेन्द्र गेहलोत, नवीन राठौर, हिमांशु, छगन सरगरा, अभिषेक, संजय सिसोदिया, शेखर कालेट, और शिव मंडल सेवा समिति के समस्त पदाधिकारी सदस्य सहित नगर के गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
Thank you, I’ve just been searching for information about this topic for ages and yours is the greatest I have discovered till now. But, what about the bottom line? Are you sure about the source?