एक शाम फला भेरू नाथ के नाम विशाल भंजन संध्या व खोखरा लिलड़ी नदी पुलिया निर्माण शिलान्यास

सोजत (राजसमंद)।
निकटवर्ती गाँव खोखरा में धार्मिक और विकासात्मक दोनों ही स्तरों पर आगामी सप्ताह विशेष रहेगा।
यहाँ 27 सितंबर 2025 को “एक शाम फला भेरू नाथ के नाम” विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, वहीं 28 सितंबर 2025 को लीलड़ी नदी पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा।
विशाल भजन संध्या
भजन संध्या का आयोजन 27 सितंबर की शाम किया जाएगा। कार्यक्रम में राजस्थान के सुप्रसिद्ध भजन गायक पुष्पेंद्र जेसाना एंड पार्टी तथा लज्जु चौहान एंड पार्टी अपने मधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे। ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालुओं में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। आयोजन समिति ने सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं।
पुलिया निर्माण शिलान्यास
अगले ही दिन 28 सितंबर 2025 को खोखरा गाँव स्थित लीलड़ी नदी पर पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास होगा।
इस अवसर पर सोजत सांसद पी. पी. चौधरी, सोजत विधायक शोभा चौहान सहित भारतीय जनता पार्टी के कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
इस पुलिया निर्माण के लिए उप मुख्यमंत्री सुश्री दीया कुमारी ने 4 करोड़ 80 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इस पुलिया से पाँच गाँवों को सीधा लाभ मिलेगा, जिससे ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान होगा।
ग्रामवासियों में खुशी
पुलिया निर्माण की घोषणा से ग्रामीणों में हर्ष की लहर है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पुलिया के बन जाने से आवागमन सुगम होगा और बरसात के दिनों में आने वाली कठिनाइयों से भी छुटकारा मिलेगा। कार्यक्रम को लेकर गाँव में उत्साह का माहौल है और तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।













