एसआईआर के तहत तहसीलदार दिनेश आचार्य एवं पर्यवेक्षक नेमाराम ने किया फील्ड विजिट

- राकेश कुमार लखारा, सुमेरपुर/पाली
सुमेरपुर: भारत निर्वाचन आयोग के अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम SIR के तहत तहसीलदार दिनेश आचार्य तथा पर्यवेक्षक नेमाराम ने फील्ड विजिट करते हुए दुजाना ग्राम में BLO संपत राज वैष्णव से सम्पर्क कर बीएलओ के कार्य क्षेत्र में निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मतदाताओं को इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के लिए समस्त जानकारी दी गई जिसमें बताया गया कि निर्वाचन आयोग के इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि कोई भी पात्र मतदाता छुटे नही और अपात्र जुड़े नहीं। इसी के मद्देनजर विभाग पूरी सजगता के साथ काम कर रहा है।
तहसीलदार ने एसआईआर फॉर्म भरने हेतु बीएलओ, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी दुजाना को आवश्यक दिशा निर्देश दिये व समय पर कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। इस मौके पर विकास अधिकारी सुरेश सिंह राजपुरोहित, पटवारी कर्ण सिंह, सहकर्मी छगन लाल, मोहन लाल, जगदीश मीणा आदि उपस्थित रहे।












