Short News
एसबीआई बगड़ी शाखा में मैनेजर संदीप चौधरी का जन्मदिन मनाया गया

बगड़ी। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की बगड़ी शाखा में शाखा प्रबंधक संदीप चौधरी का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गणमान्य व्यक्तियों और बैंक कर्मचारियों ने उन्हें साफा व माला पहनाकर सम्मानित किया और उनके दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
मैनेजर संदीप चौधरी ने इस मौके पर आमजन से सरकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेने का आग्रह किया और विद्यालयों के छात्रों के बैंक खाते खुलवाने की अपील की। जन्मदिन के अवसर पर पिपलाद में गौ-दान किया गया और स्थानीय गणमान्य लोगों द्वारा चौधरी को शुभकामनाएं दी गईं।
इस अवसर पर केलवाद उपसरपंच भीकाराम सरगरा पीपलाद, भागीरथ भाटी, सुभाष चौधरी, मुकेश कुमार, राजू सिंह, भारत बालोटिया, दिनेश विजयराज, चिराग सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।