एस एन एम एम सी एच धनबाद से चोरी हुए नवजात शिशु ईस्ट बांसुरियां से बरामद घटना में अस्पताल के कर्मी भी संलिप्त

- टुण्डी
मीना हेंब्रम की प्रयास रंग लाईं उजड़े गोद फिर से खुशियों से भरा
धनबाद की सुप्रसिद्ध एस एन एम एम सी एच अस्पताल का कलंक महज़ तीस घंटे में धनबाद पुलिस मिटाने में सफल रही। प्राप्त समाचार के अनुसार टुण्डी प्रखंड की मनियांडीह की रहनेवाली प्रसूति महिला ने विगत शनिवार देर रात एक नवजात शिशु को जन्म दिया और वह बच्चा कुछ देर बाद एक महिला की करतूत से चोरी हो गई जिससे अस्पताल प्रबंधन समेत पूरा धनबाद प्रशासन के लिए सिर दर्द बन गया और इस बहाने धनबाद के कई नेता अपना कद बढ़ाने में लग गए।इसी बीच धनबाद प्रशासन रेस हुईं और कुछ जनप्रतिनिधि के सहयोग से कल रविवार रात करीब 1.30 ईस्ट बांसुरियां धनबाद से सकुशल नवजात शिशु को बरामद करने में सफलता पाई।

चूंकि जिला परिषद सदस्या मीना हेंब्रम की क्षेत्र संख्या 4 की घटना होने के कारण लगातार 48 घंटों तक जमजमा कर उक्त अस्पताल में बैठी रही और आखिरकार नवजात शिशु की बरामदगी का समाचार सुनते ही खिलखिला उठी और अपने प्रयास को रंग लाते देख ग्रामीणों के समक्ष एक अच्छी जनप्रतिनिधि होने का अहसास कराई। धनबाद के वरीय आरक्षी अधीक्षक ने घटना को महज़ तीस घंटे में निपटाने के लिए अपने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया एवं बधाइयां दी। सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि नवजात शिशु की चोरी में अस्पताल के कर्मी भी लिप्त थे कुल चार लोगों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में धनबाद पुलिस जुट गई है।













