उत्तर प्रदेश

एस.एस. रौश संस्थान के विशाल स्वास्थ्य शिविर मे उमड़ी भीड़

IMG 20250713 WA0020
कानपुर आज एस.एस. रौश संस्थान के निदेशक शाहिद अली अल्वी की अगुवाई मे लाल कुआं, मोहम्मदी चौराहा,नादिया हाउस मे निशुल्क विशाल स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन क़ाज़ी ए शहर मुफ्ती युनूस ओवैसी ने किया, मुख्य अतिथि समाजिक संस्था एमएमए जौहर फैन्स को के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फ़र हाशमी रहे।
IMG 20250713 WA0029
जिसमे हड्डी, जर्नल फिजिशियन, नाक कान गला, सृजन, दंत रोग विशेषज्ञ, नेत्र, स्त्री रोग विशेषज्ञों द्वारा 454 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं शुगर, ब्ल्डप्रेशर, खून हड्डी की जांच निशुल्क की गई।
इस मौके पर संस्थान के निदेशक शाहिद अली अल्वी व रफ़ी ख़ान द्वारा उद्घाटनकर्ता क़ाज़ी ए शहर मुफ्ती युनूस ओवैसी व मुख्य अतिथि समाजिक कार्यकर्ता हयात ज़फ़र हाशमी,डॉ टीम, नर्सिंग स्टाफ को एस.एस.रौश की 7वीं वर्षगांठ पर शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
IMG 20250713 WA0028
जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फ़र हाशमी ने कहा कि एस.एस.रौश व शाहिद अली अल्वी का सरहानिय कदम है इस तरह के शिविरों की जरूरत है घनी आबादी वाले क्षेत्रों में गरीब वर्ग इलाज करा पाने मे असमर्थ है उनको बेहतर इलाज निशुल्क दवाइयां, निशुल्क जांचें आदि की पहल अच्छा कदम है इस तरह के शिविरों को मलिन बस्तियों एवं घनी आबादी वाले क्षेत्रों लगातार आयोजित होने की जरूरत है।
संयोजक शाहिद अली अल्वी ने बताया कि शिविर मे निशुल्क दवाइयां वितरण एवं निशुल्क जांचें संस्थान की वर्षगांठ पर किया गया है,हम गरीब तबके को राहत देने हेतु प्रयासरत हैं।
शिविर मे मुफ्ती युनूस ओवैसी,हयात ज़फ़र हाशमी, डॉ विनय गुप्ता, डॉ विनीत कुमार गुप्ता, डॉ अमित वर्मा, डॉ ज़ीशान अन्सारी, डॉ शराफ़त हुसैन, डॉ राकेश चन्द्रा, डॉ तबस्सुम, डॉ अमरीन खान, डॉ प्रकाश चन्द्रा मिश्रा, डॉ शोएब खान, रफी खान, शहनवाज़ अन्सारी, मोहम्मद तौफीक, अलीम खान, दानिश खान, आरिफ पहलवान,शारिक खान,अबु तल्हा, एहतिशाम सुन्नी, जावेद‌ बिरयानी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button