एस यू पी डब्लू शिविर में बालिकाओं ने पोस्ट आफिस का अवलोकन

- सादड़ी
स्थानीय पीएम श्री श्री धनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में
प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में चल रहे पांच दिवसीय एस यू पी डब्लू शिविर के तीसरे दिन बालिकाओं ने पोस्ट आफिस का अवलोकन कर उसकी कार्यप्रणाली जानी।
शिविर प्रभारी सुशीला सोनी ने बताया कि वार्ता सत्र में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने नागरिक शिष्टाचार पर जानकारी देते हुए कहा कि नागरिक होने के नाते हमें अपने कर्तव्यों का बोध होना चाहिए तथा उनका समुचित निर्वहन कर राष्ट्र के उत्थान में योगदान देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि
अनुशासन ही जीवन को महान बनाता है और हमारे जीवन में राष्ट्र प्रथम का भाव होना आवश्यक है।
इस अवसर पर मधु गोस्वामी और कन्हैयालाल ने भी विचार व्यक्त किए। तत्पश्चात सरस्वती पालीवाल के
निर्देशन में मनीषा ओझा, कविता कंवर, मनीषा सोलंकी और वीरम राम चौधरी के साथ बालिकाएं
स्थानीय पोस्ट आफिस पहुंचीं।

वहां सब पोस्ट मास्टर श्रवण सिंह के नेतृत्व में डाक कर्मियों ने स्वागत किया और पोस्ट आफिस की सेवाओं की जानकारी दी। ब्रांच पोस्ट मास्टर पूजा ने खातों के संचालन और पिन कोड प्रणाली के बारे में बताया। श्रवण सिंह ने छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।
इस दौरान पोस्टल असिस्टेंट नरेश कुमार, पोस्टमैन विमल कुमार, प्रवीण कुमार, पोस्ट एजेंट कांति लाल और आबिद भी मौजूद रहे। अंत में उपस्थित सभी को केले वितरित किए गए। वीरम राम चौधरी ने डाक विभाग का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में प्रकाश कुमार शिशोदिया, रमेश सिंह राजपुरोहित, रमेश कुमार, वछेटा केनाराम,
गजेन्द्र सिंह और पुरुषोत्तम समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। सुशीला सोनी ने बताया कि शिविर का समापन 30 अगस्त को होगा।












