ऐसीबीईओ देसूरी ने मोरखा, गुड़ा मांगलियान,सिंदरली,बडौद व दादाई में चल रही अर्द्धवार्षिक परीक्षा

अतिरिक्त मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी देसूरी विजयसिह माली ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरखा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुड़ा मांगलियान, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंदरली, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बडौद तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दादाई का निरीक्षण कर वहां चल रही अर्द्धवार्षिक परीक्षा का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
संस्था प्रधान दिनेशकुमार मधुकर ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी देसूरी विजयसिह माली ने परीक्षा कक्षों का औचक निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा उप प्राचार्य नारायणलाल रिंडर व परीक्षा प्रभारी दिलीप कुमार नागर से परीक्षा व्यवस्था का फीडबैक लेकर परीक्षा अभिलेखों की जांच की।माली ने परीक्षा को शांतिपूर्ण व सुचारू ढंग से संचालित होना पाया गया।
माली ने परीक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर पूजा कुमारी, इंद्राकुमारी सोलंकी समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।इससे पूर्व माली ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुड़ा मांगलियान, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंदरली का भी औचक निरीक्षण कर वहां चल रही अर्द्धवार्षिक परीक्षा का जायजा लिया।
इसी प्रकार माली ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बडौद और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दादाई का भी औचक निरीक्षण कर अर्द्धवार्षिक परीक्षा का जायजा लिया।इस अवसर पर संस्था प्रधान आनंदकुमार शर्मा,पर्बतसिंह,संदीप देवल , गोविन्दसिंह सांदू व परीक्षा प्रभारी हेमलता कंवर ईंदा, चेनाराम चौधरी, नारायणलाल हिंगड़,मुकनाराम बावल व महेंद्र परिहार सहित सभी विद्यालयों के स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि 20नवंबर से शुरू हुई अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2दिसंबर तक चलेगी।









