ऑडिशन टेस्ट देने वाले नवोदित कलाकारों का ही आने वाला समय होगा – डॉ अरविन्द वर्मा, जूरी
युवतियां, संकोच वाली छवि को मिटा कर कला के क्षेत्र में आगे आएं - दीपिका सहनी

- खगड़िया
ANA/Indu Prabha
आगामी आने वाली अंगिका फ़िल्म के लिए हीरो, हीरोईन, विलेन तथा सहयोगी कलाकारों के चयन हेतु स्थानीय मंजू वाटिका के सभागार में “मूवी ऑडिशन” का आयोजन किया गया.
जिसमें जूरी थे वरिष्ठ पत्रकार सह सिने आर्टिस्ट डॉ अरविन्द वर्मा, आई ग्लैम मिसेज इंडिया यूनिवर्स विनर (2024-2025) दीपिका सहनी तथा हेमंत कुशवाहा। प्रतिभागियों ने अपने ढंग से अपनी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। समय समय पर जूरी डॉ अरविन्द वर्मा एवं दीपिका सहनी द्वारा कलाकारों को सिचुएशन और थीम देकर कला प्रदर्शित करने को कहा। प्रतिभागियों ने जूरी द्वारा प्रदत्त सिचुएशन के मुताबिक कला प्रदर्शित किया।
डायलॉग और ऐक्शन देख कुछ प्रतिभागियों ने जूरी सहित दर्शकों को चौंका दिया। जूरी डॉ अरविन्द वर्मा ने मौके पर मीडिया से कहा खगड़िया जिले में प्रतिभावान कलाकारों की कमी नहीं है। कुछ तो झिझक के कारण और कुछ को अच्छा प्लेटफॉर्म नहीं मिलने के कारण अपनी प्रतिभा को निखार नहीं पा रहे हैं। हर कलाकार को समय समय पर विभिन्न प्लेटफॉर्म पर ऑडिशन टेस्ट देने का मौका मिलता रहता है। अवश्य टेस्ट देते रहना चाहिए। सिलेक्शन हो या नहीं हो। आने वाला समय नवोदित कलाकारों का ही होगा।
क्योंकि अवसर उसी को मिलता है जो अवसर की खोज में रहता है। जूरी दीपिका सहनी ने कहा युवतियों को अपनी संकोच वाली छवि को मिटा कर कला के क्षेत्र में आगे आने की आवश्यकता है। “के टू फोर” बैनर तले बनने वाली अंगिका फ़िल्म के निर्माता और निर्देशक होंगे कुणाल सिंह। ऑडिशन में भाग लेने वालों में प्रमुख थे गौतम कुमार, सृष्टि वर्मा, तितली भारती, मो० बिरशाद, अखिलेश कुमार, गौतम गंभीर, अमरदीप सिंह, प्राची कुमारी, गुड़िया, अभिषेक आनंद, नीतीश कुमार, ओजस कुमार, वैभव विशाल, विक्रम, कोसो अरमा, गूंजा कुमारी, अरुण वर्मा तथा सोनू कुमार आदि।