News
ऑल इंडिया मजलिस एतिहादुल मुसलमान की क्षेत्रीय बैठक आयोजित की गई

- लखीमपुर खीरी।
विश्वजीत मिश्रा
आज दिनांक 2 अक्टूबर दिन बृहस्पतिवार को ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन की क्षेत्रीय बैठक का आयोजन किया गया। मीटिंग के आयोजक अब्दुल्ला अंसारी शोएब कुरैशी अफरोज अंसारी सरदार बेग रहीम बेग तारीक अंसारी आलम अंसारी अजीमुद्दीन अंसारी उस्मान सलमानी नसीम सलमानी फाजिल अंसारी साकिब अंसारी ने किया जिसमें मस्जिदों के इमाम सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मीटिंग में पार्टी के उद्देश्यों के बारे में बताया गया तथा सदस्यता और पदों का वितरण किया गया।उपस्थित लोगों में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष फिरोज खान विधानसभा अध्यक्ष निजामुद्दीन जिला सचिव आजाद भाई मीडिया प्रभारी अशफाक भाई रंजीत शर्मा देवेंद्र सिंह अफजल खान सलीम अंसारी वारिस अली नदीम कुरैशी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे यह मीटिंग रायपुर घुंसी में आयोजित की गई।










