Newsमहाराष्ट्र

ओबेरॉय गार्डन सिटी जैन संघ द्वारा महावीर जन्म कल्याणक पर भव्य शोभा यात्रा

नृत्य-नाटिकाएं, भजनों की प्रस्तुति और प्रेरणादायक संवाद ने मन मोहा


जेठमल राठौड़
रिपोर्टर

जेठमल राठौड़, रिपोर्टर - मुंबई / बाली 
emailcallwebsite

मुंबई :- ओबेरॉय गार्डन सिटी जैन संघ द्वारा भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के पावन अवसर पर एक भव्य शोभा यात्रा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सुबह प्रभातफेरी के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसके पश्चात भगवान महावीर की रथ यात्रा ओबरॉय वुड सोसाइटी से भ्रमण के लिए निकली जिसमें श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और जयकारों से वातावरण को धर्ममय बना दिया। शोभा यात्रा में बालक-बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत झांकियाँ, भक्ति गीतों की धुनें और पारंपरिक वेशभूषा आकर्षण का केंद्र रहीं।ओबरॉय एस्क्वायर हाल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों और युवाओं द्वारा भगवान महावीर के जीवन पर आधारित नृत्य-नाटिकाएं, भजनों की प्रस्तुति और प्रेरणादायक संवादों ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया।

Whatsapp image 2025 04 13 at 10.06.47 pm (1)

संघ के प्रमुख पदाधिकारियों ने भगवान महावीर के अहिंसा, सत्य और करुणा के संदेश को आत्मसात करने का आह्वान किया और इस तरह के आयोजनों के माध्यम से समाज में सद्भावना और नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने पर बल दिया।कार्यक्रम में समाज के अनेक गणमान्य जन, श्रद्धालु और सोसायटी के विभिन्न जैन संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने उपस्थिति दर्ज कराई। आयोजन को सफल बनाने में मोनिका, नीलू, नीतू, प्रिंसी, पायल, प्रभा, भावना, बबीता, श्वेता, सलोनी, मीताकृति एवं संघ के समस्त सदस्यों का तथा विनोद भंडारी का अथक प्रयास सराहनीय रहा।यह जानकारी माणक डागा ने दी।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
00:01