कंवलियास में किया पौधारोपण

ग्राम पंचायत कंवलियास की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया
जिसमें मुख्य अतिथि स्थानीय पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि राम प्रसाद कुमावत के द्वारा विद्यालय में वृक्षारोपण कर अभियान की शुरुआत की गई। जिसके अंतर्गत विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों के द्वारा लगभग 150 पौधों रोपित किए गए ,साथ ही विद्यालय परिसर के अतिरिक्त सार्वजनिक स्थान पर 30 पौधे लगाए गए। आज गुरु पूर्णिमा अवसर पर विद्यालय में नव प्रवेशित बालिकाओं का तिलकार्चन कर अभिनंदन किया गया , 15 बालिकाओं ने विद्यालय में नव प्रवेश लिया।सरपंच प्रतिनिधि ने बच्चों को गुरु का महत्व एवं वृक्षारोपण का महत्व बताया ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रामपाल जलुथरिया ने सरपंच प्रतिनिधि का अभिनंदन कर आभार व्यक्त किया एवं मुख्यमंत्री की बजट घोषणा राजस्थान सरकार के अंतर्गत हरियालो राजस्थान अभियान के उद्देश्यों को विस्तार पूर्वक बताया एवं प्रत्येक विद्यार्थी को 10-10पौधे विद्यालय परिसर एवं सार्वजनिक स्थानों पर लगाने का लक्ष्य दिया।सरपंच प्रतिनिधि जी ने जल्दी ही विद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार से मंच तक ब्लाक टाइल्स लगाने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर विद्यालय की वृक्षारोपण प्रभारी मंजू गर्ग अध्यापिकाएं मंजू पाराशर, कविता कुमारी एवं पंचायत शिक्षिका सुनीता योगी भी उपस्थिति रही।