News
कंवलियास में में विशाल निशुल्क नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का हुआ आयोजन

कंवलियास में लायंस आई हॉस्पिटल भीलवाड़ा एवं जिला अन्धता नियंत्रण सोसायटी भीलवाड़ा के सहयोग से एवं चांदमल सोहन देवी रांका चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित विशाल निशुल्क नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन कंवलियास में आटा फैक्ट्री (धर्मीचंद सुराणा ) स्थल पर हुआ जाएगा जिसमें लायंस आई हॉस्पिटल के डॉक्टर अंशु बोरिया एवं उनकी टीम द्वारा नेत्र जांच की गई शिविर में में 250 मरीजों की जांच की गई जिसमें ऑपरेशन के लिए 40 मरीजों को चयन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायन एल बी रांका प्रभारी लायंस हॉस्पिटल जेके बागडोडिया चेयरमैन पवन पवार लायन क्लब अध्यक्ष,सरपंच सीमा देवी कुमावत सहित कई अतिथि मौजूद थे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी कैंप में सहयोग दिया














