कंवलियास में साध्वी डा संयम लता के सानिध्य में हुआ धार्मिक मंगल अनुष्ठान

कंवलियास में आज जैन दिवाकरीय मालव सिंहनी पूज्या गुरुणी कमलावतीजी म.सा.की सुशिष्या दक्षिण चंद्रिका महासाध्वी प.पू.डॉ. संयमलताजी म. सा. साध्वी. डॉ. अमितप्रज्ञाजी म.सा. साध्वी प.पू.डॉ. कमलप्रज्ञाजी म.सा साध्वी सौरभप्रज्ञाजी म.सा. आदि ठाणा-4 का कंवलियास में मंगल प्रवेश हुआ जहां सैकड़ो की संख्या में लोगों ने अगवानी की इसके पश्चात घेवर चंद लोढा के नोहरे में साध्वी का मंगल प्रवचन एवं धार्मिक अनुष्ठान हुआ जिसमें समाजजनों ने अनुष्ठान का लाभ लिया सभा में साध्वी ने दुर्लभ मानव जीवन के बारे में बताते हुए बताएं कि धर्म के लिए समय का तनिक प्रमाद नहीं कर अनमोल मानव जीवन मिला है.
धर्म के लिए समय निकाले धर्म के लिए बुढ़ापे का इंतजार नहीं करें जो समय मिला है उसका सदुपयोग करें साध्वी ने विभिन्न गीतिका के माध्यम से बताया की जीवन पानी के बुलबुले के समान है इसलिए प्रभु भक्ति में अपना कुछ समय अवश्य निकाले दोपहर में महिलाओं द्वारा चोवीसी का कार्यक्रम हुआ धर्म सभा में इन्दरमल कुकडा गौतम सुराणा ने अपने विचार रखे सभा में विजयनगर सूरत बारडोली भीलवाड़ा आसींद बदनोर कासोरिया आदि क्षेत्रों से लोग दर्शनार्थ हेतु पहुंचे कल का प्रवचन कंवलियास में होगा