News
कंवलियास में होगा विशाल संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन

कंवलियास। ग्राम कंवलियास स्थित श्री रोकडिया हनुमान मंदिर प्रांगण में 27 सितंबर 2025, शनिवार को विशाल संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम रात्रि 8 बजे से प्रारंभ होगा।
आयोजन समिति से जुड़े कमलेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस धार्मिक आयोजन में मानस मंडल खारी का लाम्बा की टीम संगीतमय शैली में सुंदरकांड पाठ प्रस्तुत करेगी। कार्यक्रम मंदिर महंत सावरनाथ के सानिध्य में संपन्न होगा तथा इसमें समस्त ग्रामवासी सक्रिय सहयोग कर रहे हैं।
आयोजन के पश्चात भक्तों के लिए 51 किलो खीर का प्रसाद वितरित किया जाएगा। आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं और ग्रामवासियों में कार्यक्रम को लेकर उत्साह का माहौल बना हुआ है।













