टुंडी न्यूज
कमारडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय समेत विभिन्न स्थानों में योग दिवस का आयोजन

- टुण्डी
टुण्डी प्रखंड के कमारडीह उत्क्रमित उच्च विद्यालय तथा पंचायत भवन मैदान में योग दिवस बड़े ही उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।
बताते चलें कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर टुण्डी के विभिन्न प्रतिष्ठानों में लोग प्रातः काल से ही काफी सक्रिय देखें गए खासकर स्कूली बच्चों में गज़ब की उत्साह का संचार हो रहा था। मुख्य अतिथि के रूप में कमारडीह मुखिया जयनारायण मंडल की अध्यक्षता में लोगों ने योगाभ्यास किया।
यह योग दिवस 15 जून से लेकर 21 जून को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होकर संपन्न हो गया। आज़ के इस योग दिवस पर बुजुर्ग से लेकर बच्चों में भी काफ़ी उत्साह देखा गया तथा यह कहावत चरितार्थ होते दिखा योग करो निरोग रहो। मौके पर मुख्य रूप से मुखिया जयनारायण मंडल, वार्ड सदस्य इफ्तेखार अंसारी समेत सैकड़ों की संख्या में योग प्रेमियों ने भाग लिया।