टुंडी न्यूज
कमारडीह वार्ड सदस्य द्वारा सैकड़ों असहायों के बीच कंबलों का वितरण

- टुण्डी
टुण्डी प्रखंड के कमारडीह पंचायत के वार्ड सदस्य इफ्तेखार अंसारी तथा मुखिया जयनारायण मंडल ने कल रविवार को एक सादे समारोह आयोजित कर क़रीब सैकड़ों असहायों के बीच कंबलों का वितरण किया एवं अपने संबोधन में वार्ड सदस्य मो० इफ्तेखार अंसारी ने कहा कि असहायों की मदद करने से इंशाल्लाह दिल को सुकून मिलता है इसलिए हर जरूरतमंद लोगों को समय-समय पर मेरे द्वारा यथासंभव मदद की जाती है।
मौके पर कमारडीह मुखिया जयनारायण मंडल, वार्ड सदस्य मो० इफ्तेखार अंसारी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ग्यास अंसारी,पूर्व वार्ड सदस्य मो० सिकंदर अंसारी,चालक अनवर अंसारी, शब्बीर आलम अंसारी, समेत बड़ी संख्या में पंचायत के लाभूक उपस्थित थे।
I am really inspired together with your writing skills and also with the layout on your blog. Is this a paid subject matter or did you modify it your self? Anyway keep up the nice high quality writing, it is uncommon to see a nice weblog like this one today!