कल सुबह 9:30 बजे जिला कलेक्टर आफीस में परिंडे अभियान का श्री गणेश

पाली। भीषण गर्मी में प्रर्यावरण में सहायक पक्षीयो विशेष कर गोराया चिड़िया के संरक्षण एवं बचाव के लिए जांगिड़ नवयुवक विकास समिति जवाली द्वारा विशेष अभियान आरंभ किया जा रहा है।
“परिंदों के लिए परिंडे ” लक्ष्य 1111 परिंडे के महाअभियान के तहत इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कलेक्टर एल एन मंत्री द्वारा मंगलवार को सुबह 9:30 किया जायेगा। जिसमें प्रथम दिवस कलेक्टर परिसर के आस पास 50 परिंडे लगाकर उसमे नियमित जल भरने एवं देखभाल करने की जिम्मेदारी सुपुर्द की जायेगी ।
नवयुवक विकास समिति जवाली के गुलाब लूंजा ने बताया कि इस अवसर पर जिला कलेक्टर मंत्री द्वारा अभियान के पोस्टर का विमोचन भी किया जायेगा। कार्यक्रम में नवयुवक विकास समिति एवं जांगिड़ समाज सेवा समिति जवाली के पदाधिकारी और कार्यकारिणी के सदस्यो के साथ-साथ जांगिड़ समाज के गणमान्य जन मोजूद रहेंगे।