News
कार्तिक पूर्णिमा पर श्री शत्रुंजय शाश्वत तीर्थ पट्ट दर्शन – भायंदर पश्चिम में भव्य आयोजन

कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर मेक्सस मॉल ग्राउंड, 150 फीट रोड, भायंदर पश्चिम में श्री शत्रुंजय शाश्वत तीर्थ पट्ट दर्शन का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह पावन कार्यक्रम 5 नवंबर, बुधवार को सुबह 8 बजे से शाम 3 बजे तक आयोजित होगा।
इस अवसर पर आचार्य श्री विमलसागर सुरीश्वर महाराज साहेब एवं साध्वी श्री विकसित माला श्रीजी म.सा. अपने पवित्र आशीर्वाद से श्रद्धालुओं को लाभान्वित करेंगे।

मीरा-भायंदर के समस्त जैन संघों, संस्थाओं, महिला मंडलों तथा सभी श्रावक-श्राविकाओं को कार्यक्रम में सादर आमंत्रित किया गया है। दर्शन के पश्चात भाते का लाभ प्राप्त करने का भी अवसर रहेगा।
मुख्य सहयोग:
मा. आमदार गीताजी भरतजी जैन
आयोजक:
- कल्याण मित्र जैन महासंघ, मीरा भायंदर
- नाकोडा दरबार, मीरा भायंदर
- श्री भैरव भक्त परिवार, भायंदर
- राजेंद्र ग्रुप, भायंदर
यह आयोजन श्रद्धा, एकता और धार्मिक भावना का सुंदर प्रतीक बनेगा।













