भीलवाड़ा न्यूज

काली पट्टी पहनकर विरोध प्रदर्शन – पहलगाम घटना पर सामूहिक आक्रोश

मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 

callwebsite

भीलवाड़ा। मेडिकल कॉलेज, भीलवाड़ा में प्रधानाचार्य वर्षा अशोक सिंह जी के मार्गदर्शन में गहरे दुख और रोष के साथ पहलगाम में हुई दुर्भाग्यपूर्ण और अमानवीय घटना की कड़ी निंदा करते हुए और पीड़ितों के प्रति अपनी एकजुटता व्यक्त करने के लिए, चिकित्सक शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

IMG 20250426 WA0051

साथ ही यह संदेश भी दिया गया कि ये प्रतीकात्मक विरोध हमारी सामूहिक चेतना और न्याय की मांग का स्वरूप है। हम इस माध्यम से प्रशासन से यह भी मांग करते हैं कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जाए।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा
Back to top button