किसानों को सशक्त बनाने की पहल: टुण्डी बीडीओ की अध्यक्षता में बैंक व कृषि विभाग की महत्वपूर्ण बैठक

-
झारखंड विद्युत मानव कर्मियों द्वारा शोषण के खिलाफ बैठक आयोजितAugust 18, 2025
टुण्डी बीडीओ ने किसानों के हित में बैंकर्स के साथ की अहम बैठक
किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से समय पर ऋण उपलब्ध कराने पर जोर
तारीख: 17 जनवरी
संवाददाता: दीपक पाण्डेय
टुण्डी प्रखंड कार्यालय में शनिवार को किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक टुण्डी बीडीओ विशाल कुमार पांडेय के कक्ष में संपन्न हुई, जिसमें बैंक एवं कृषि विभाग के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में कृषि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से टुण्डी प्रखंड के किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के माध्यम से आसानी से एवं समय पर ऋण उपलब्ध कराने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
किसानों को केसीसी से जोड़कर खेती को बड़े पैमाने पर प्रोत्साहित करना।
बैठक में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया महराजगंज, बैंक ऑफ इंडिया संग्रामडीह, मानियाडीह, पंजाब नेशनल बैंक टुण्डी एवं ओझाडीह शाखा के प्रबंधकों के साथ एलडीएम भी उपस्थित रहे।

यह निर्णय लिया गया कि पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर विशेष केसीसी शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ा जा सके और वे बिना किसी परेशानी के खेती के लिए ऋण प्राप्त कर सकें।
बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारी
- एलडीएम – अमित कुमार
- आईआरटीसीई निदेशक
- प्रखंड प्रभारी कृषि पदाधिकारी – बबलेश शाह
- एटीएम
- जनसेवक
- बैंक ऑफ इंडिया, संग्रामडीह शाखा प्रबंधक – रोहित कुमार
- अन्य बैंक पदाधिकारी













