कूपर हॉस्पिटल को एंडोस्कोपी मशीन देगा लायंस

- मुंबई
लायंस क्लब ऑफ मुंबई मेट्रो का कार्यक्रम
सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय लायंस इंटरनेशनल के तहत कार्यरत लायंस क्लब ऑफ मुंबई मेट्रो, रीजन 3, ज़ोन 6, डिस्ट्रिक्ट 3231A3 ने स्थायी सेवा परियोजना के तहत शहर के प्रतिष्ठित कूपर म्युनिसिपल्टी हॉस्पिटल को एंडोस्कोपी मशीन देने का निर्णय लिया है।
क्लब के अध्यक्ष लायन सीए अभिषेक बागड़िया व क्लब सर्विस चेयरपर्सन लायन संतोष अतुल गोयल ने बताया कि यह कार्यक्रम शनिवार, 24 मई को सुबह 11 बजे संपन्न होगा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायन डिस्ट्रिक्ट के कोषाध्यक्ष लायन चेतन शाह होंगे।विशेष अतिथि उद्यमी और एरीज फाइनेंशियल एडवाइजर्स के विपुल इस गोयल, व डॉ. नितिन गायकवाड़, अधीक्षक/एचओडी होंगे।
क्लब ने लायन अभिषेक बागड़िया, लायन संतोष अतुल गोयल, लायन सुनील मेहरा,लायन किरन मेहरा,लायन विजय भुजबल,लायन माधुरी भुजबल,लायन नीलेश सोनी,लायन राम भाटिया,लायन संदीप सिंघानिया का विशेष आभार व्यक्त किया हैं।क्लब के पदाधिकारियों में लायन सांकलचंद चौहान सीनियर मैनेजिंग ट्रस्टी,लायन अतुल गोयल मैनेजिंग ट्रस्टी हैं।
लायन सीए अभिषेक बागड़िया व लायन संतोष अतुल गोयल ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। लायंस क्लब ऑफ मुंबई मेट्रो चैरिटेबल ट्रस्ट के निदेशक मंडल और ट्रस्टी इस दान के लिए विशेष धन्यवाद के पात्र हैं।