केन्द्रीय कमिटी की सूची जारी टुण्डी प्रखंड के सभी चयनित सदस्यों पर अंतिम मुहर लगी खुशी की लहर

टुण्डी 1 अप्रैल — दीपक पाण्डेय — धनबाद जिला संयोजक मंडली द्वारा धनबाद जिला अन्तर्गत पंचायत समितियों के गठन के उपरांत प्रेषित किए गए पत्र पत्रांक JMM/DHN/110/25 दिनांक 30 मार्च 2025 के द्वारा प्रखंड समितियों के गठन हेतु किए गए बैठक के कार्यवाही पुस्तिका के अवलोकन के आलोक में निदेशानुसार धनबाद जिला अन्तर्गत टुण्डी प्रखंड समितियों का गठन कर लिया गया जिसमें फूलचंद किस्कू अध्यक्ष, जबकि उपाध्यक्ष पद पर मैनेजर हेंब्रम,श्रवण टुडू, इस्लाम अंसारी, अजीमुद्दीन उर्फ छोटू अंसारी, तथा सचिव पद पर अब्दुल रसीद अंसारी सह सचिव पद पर मोहम्मद अकरम हुसैन,उमेश कुमार, अब्दुल गनी, कृष्णा मंडल, संगठन सचिव मोहम्मद अनवर अंसारी, श्रवण कुमार बेसरा, रविन्द्र नारायण सिंह, इसके अलावा कोषाध्यक्ष पद पर सुरेन्द्र सोरेन को स्थान मिला है। केन्द्रीय कमिटी की पत्र जारी होते ही टुण्डी झामुमो की तमाम अटकलों पर विराम लग गया है और सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने खुशी जताई है तथा केन्द्रीय कमिटी तथा संयोजक मंडली की भूरि भूरि प्रशंसा किया है एवं पार्टी के प्रति आभार प्रकट किया है।