
मोनू सुरेश छीपा। लूनिया टाईम्स
भीलवाड़ा:- विश्व विख्यात पंडित प्रदीप जी मिश्रा की मेवाड़ भूमि पर पहली बार वस्त्र नगरी भीलवाड़ा मे आयोजित श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबूगिरी जी महाराज के सान्निध्य में 9 सितम्बर से 15 सितंबर तक मेडिसिटी ग्राउंड आज़ाद नगर भीलवाड़ा में होगा, इस कथा को लेकर भीलवाड़ा की जनता में उत्साह बना हुआ हे! एक रोचक सबके लिए प्रेरणादायी, भावपूर्ण प्रसंग आज़ाद नगर क्षेत्र में कैंसर पीड़िता द्वारा हुआ!
श्री शिव महापुराण कथा समिति के कार्याध्यक्ष राधेश्याम सोमानी ने इस प्रसंग की जानकारी देते हुए बताया की कथा आयोजन के लिए आज़ाद नगर क्षेत्र में आयोजन समिति के मंत्री बद्रीलाल सोमानी, रामेश्वर ईनाणी, ललित सोमानी, दिनेश विजयवर्गीय, दिनेश सेन, रोहित गगरानी जन सहयोग के लिए विभिन्न परिवारों से संपर्क कर रहे थे, एक परिवार लांपिया बनेड़ा के नारायण सिंह जी बल्ला ने कॉल करके कहा की हमारी पत्नी कैंसर पीड़िता हे वह कथा के लिए समर्पण करना चाहती हे, आप घर पधारे, समिति के सभी लोग घर पधारे, परिजनों के संग कैंसर पीड़िता श्रीमति भंवर कंवर नारायण सिंह बल्ला ने एक लाख रुपए अपने कर कमलों से समर्पित किए! उन्होंने कहा की में नियमित उनकी कथा टीवी पर सुनती हु, भीलवाड़ा की कथा में मेरा शरीर यहां रहेगा पर मेरा मन पांडाल में रहेगा! इस अवसर पर उनके पुत्र पुत्रियां भी उपस्थित थी! समिति के पदाधिकारियों ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की और कथा पांडाल में पधारने का भी आग्रह किया!













