Short News
कॉंग्रेस कार्यकर्ताओ की कमी के कारण जबरन और बिना पुछे पद सौप रहे

गोपाल सिंह खोखरा
एडवोकेट महावीर प्रसाद मेवाड़ा ने कहा में किसी पार्टी से संबंध नही रखता हू.
कॉंग्रेस पार्टी में कार्यकर्ताओं की कमी के कारण हर कोई को पद सौप दिया, बीजेपि के जिला सोशल मीडिया प्रभारी गोपाल सिंह खोखरा ने बताया कि कॉंग्रेस को कार्यकर्ता नही मिलने पर जबरन पद सौप रहें हैं, बीजेपी के नेता महावीर सिह चारण,चम्पानाथ सांखला,खेमाराम प्रजापत,देवी सिंह राणावत, लक्षमण प्रजापत,ने आदि ने महावीर प्रसाद मेवाड़ा को जबरन उपाध्यक्ष बनाने पर नाराजगी जताई