कोटड़ी (नाड़ोल) गाँव में ट्रांसफॉर्मर ओवरलोड से परेशान ग्रामीणों ने की शिकायत, विद्युत विभाग ने दिया समाधान का आश्वासन

कोटड़ी (नाड़ोल), देसूरी – कोटड़ी (नाड़ोल) गाँव के ग्रामीण पिछले लंबे समय से बिजली की अनियमित आपूर्ति से परेशान हैं। वर्ष 2023 से ही ट्रांसफॉर्मर पर नियम के विपरीत अतिरिक्त कनेक्शन जोड़े जाने के कारण ट्रांसफॉर्मर बार-बार ओवरलोड हो रहा है, जिससे गाँव में बार-बार बिजली गुल होने की समस्या बनी हुई है। इससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, विशेष रूप से गर्मियों के मौसम में।
इस समस्या को लेकर आज ग्रामीणों ने युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राकेश सवनसा को अपनी परेशानी से अवगत कराया। ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए राकेश सवनसा ने तुरंत देसूरी विद्युत विभाग से संपर्क किया और अधिकारियों के साथ मिलकर समाधान की दिशा में कार्रवाई का आग्रह किया।

इसके पश्चात राकेश सवनसा की अगुवाई में ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल देसूरी विद्युत विभाग पहुँचा, जहाँ उन्होंने Exen और Aen अधिकारियों को समस्या के संबंध में ज्ञापन सौंपा। अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि समस्या की गंभीरता को देखते हुए तुरंत रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जाएगी तथा आगामी 7 दिनों के भीतर अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाकर समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा।
अधिकारियों ने यह भी कहा कि यदि कोई तकनीकी या प्रशासनिक बाधा नहीं आती है, तो निर्धारित समय से पहले ही कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा। वहीं, ग्रामीणों ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि यदि तय समय में समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो पूरा गाँव उग्र आंदोलन करेगा और इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
इस दौरान गाँव के कई प्रमुख ग्रामीण भी मौजूद रहे, जिनमें युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष निरंजन कुमार, पिराराम, शिवलाल, अचलाराम, हकाराम, हीरालाल, उम्माराम, कुपाराम, ओगडराम, ओमपाल, सुजाराम, ताराचंद सुथार, मोहन देवासी सहित अनेक ग्रामीण शामिल थे। सभी ने एक स्वर में गाँव की बिजली समस्या के समाधान की माँग की और प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा जताई।
ग्रामीणों की एकजुटता और जागरूकता से यह उम्मीद जगी है कि जल्द ही कोटड़ी (नाड़ोल) को इस गंभीर समस्या से निजात मिल सकेगी।










