Short News

कोटिया के छात्रों को पत्रकारिता और मीडिया साक्षरता के बारे में दी जानकारी

शाहपुरा पेसवानी

पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोठियां के छात्रों को 21वीं सदी के नागरिकता कौशल एवं संवैधानिक मूल्य. एवं भारत की जानकारी कार्यक्रम के तहत, विद्यार्थियों को मीडिया साक्षरता से रूबरू करवाने के लिए बिजयनगर स्थित साप्ताहिक समाचार पत्र खारी तट संदेश के प्रकाशन कार्यालय का भ्रमण करवाया गया।

समाचार पत्र के संपादक दिनेश ढाबरिया एवं देवेंद्र शर्मा ने पत्रकारिता हेतु निर्भीकता, निस्वार्थता, निष्पक्षता एवं निरंतर जैसे जीवन मूल्य पर जोर दिया तथा विद्यार्थियों को पत्रकारिता के क्षेत्र में करियर की संभावनाओं की जानकारी प्रदान की।

विद्यार्थियों ने समाचार संकलन से लेकर संपादन, प्रकाशन एवं समाचार पत्र वितरण के समस्त कार्यों को समझा। इससे पूर्व संस्था प्रधान राजेंद्र कुमार शर्मा व दिनेश चंद पारीक ने भ्रमण दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

भ्रमण दल के साथ प्रभारी राजेंद्र सिंह मंडिया सह प्रभारी जगदीश प्रसाद गुर्जर और प्रियंका कुमारी मौजूद रहे।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
18:32