News
कोठार क्षेत्र में झमाझम बारिश, नदी-नालों में तेज आवक

बाली उपखंड के कोठार और आसपास के नाना, बेडा, भीमाना क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है। शुक्रवार देर रात से शुरू हुई बारिश शनिवार सुबह तक जारी रही। करीब चार घंटे की बारिश से खारी नदी सहित कई नदी-नालों में तेज आवक दर्ज हुई।

कोठार गांव की गलियों में पानी भर गया है और बरसात का जोर लगातार बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में भी क्षेत्र में हल्की से तेज बारिश होने की संभावना है।















