कोठार गांव में समस्त मेघवाल समाज ने मनाई बाबा रामदेव मंदिर की 20वीं वर्षगांठ, ध्वजारोहण कर गूंजे जयकारे

- कोठार (उप. : बाली, जि. : पाली)।
निकटवर्ती कोठार गांव में स्थित बाबा रामदेव मंदिर परिसर में रविवार को समस्त मेघवाल समाज के सान्निध्य में 20वीं वार्षिक वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
इस पावन अवसर पर गांव सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए। सुबह से ही मंदिर परिसर में बाबा रामदेवजी के दर्शन व आरती के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्ति भाव और उल्लास से ओतप्रोत माहौल में बाबा के जयकारों से संपूर्ण वातावरण गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से आरती, भजन-कीर्तन और ध्वजारोहण जैसे कार्यक्रमों में भाग लेकर बाबा रामदेवजी के चरणों में श्रद्धा अर्पित की।
समाचार संवाददाता डी.के. देवासी को जानकारी देते हुए दिनेश कुमार मेघवाल ने बताया कि यह 20वीं वर्षगांठ का आयोजन मेघवाल समाज की एकता और श्रद्धा का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि समाज के वरिष्ठजनों, युवाओं और महिलाओं की सहभागिता से कार्यक्रम को भव्यता प्राप्त हुई।
कार्यक्रम के अंत में श्रद्धालुओं के लिए प्रसादी व भंडारे की व्यवस्था की गई, जिसमें सभी ने प्रेमपूर्वक भाग लिया। मंदिर समिति और समाजजनों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया।
इस आयोजन ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि बाबा रामदेवजी में लोगों की आस्था कितनी गहरी है और मेघवाल समाज की एकजुटता कितनी सशक्त।