कोठार पंचायत इस कार्यकाल मै 3साल से कार्य नही हो रहा पंचायत मे ज्ञापन दिया 2 दिन मै कार्य चालू नही हुआ अल्टीमेटम दिया

उपखण्ड बाली क्षेत्र कोठार गांव मे ग्राम पंचायत सरपंच भिकीबाई, व सरपंच प्रतिनिधि थानाराम प्रजापत के वह कोठार विकास अधिकारी मोहनलाल दोनों के बिच अनबन से एक दूसरे के ऊपर डालने से कार्य नहीं हो रहा हैं ग्रामीण योजनाओं से लोंग वंचित रह रहे है 3 साल से मकान पट्टे की फ़ाइल भरी हुई पड़ी हैं जल्दी पट्टे वितरण करें गावों की गली मोहल्ले वार्डो की नालिया सीसी रोड ज़वाई जल नल कनेक्शन पाइप लाइन से लिकेज गांव के चौक व बस स्टेण्ड पर शौचालय लाइट हुई सभी पंचायत के बाकि हैं सरपंच प्रतिनिधि विकास अधिकारी की वजह से ग्रामीणों मे आक्रोश कोई ग्रामवासियों को सरकार द्वारा दी जा रही योजना मूलभूत सुविधाओं से काफी दिनों से इन्तजार क़र रहे ग्रामीण लोंग कोठार v वेलार दोनों गांव की 6500 की आबादी वाला ग्राम पंचायत कोठार है योजनाओं मूलभूत सुविधाओं से वंचित है कोठार स्टेशन जाने वाला सीसी रोड करें ग्वाला कोठार टेशन को जोड़ने वाला मार्ग ग्रामीणों से आवागमन करना बड़ा मुश्किल भरा कार्य होता है

ग्रामीणों ने बताया कि इस ग्रेवल सड़क से दो पहिया चार पहिया वाहन से बारिश के समय पैदल चलना मुश्किल भरा है कोठार पानी की टंकी का मरमत जल्दी से हो ग्रामीण शुद्ध पेयजल आपूर्ति का इन्तजार कर रहे हैं गांव के लोग सरकारी कार्यों की सुविधा से वंचित कोठार पंचायत भवन से जल निकासी की नालियों की सफाई न होने से गन्दा पानी उफनाता रहता है और कोठार खारी नदी मे निकासी हो ग्राम पंचायत कोठार में जल निकास केलिए बनाई हुई नालीया जाम पड़ी है इसके कारण लगभग आदे गांव के घरों से निकलने वाला गन्दा पानी हमेशा घरों के सामने जमा रहता है ग्रामीण लोंग परेशान होकर ग्रामीण अपने-अपने घरों के सामने नालियों कों किसी भी तरह से साफ क़र काम चला रहे हैं ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सरकारी योजनाओं की जानकारी नही हो पाती है जवाई जल परियोजना द्वारा गांव में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति केलिए सड़क की खुदाई कर पाइप लाइन डाली गई है खोदी गई सड़क की मरम्मत न करने से ग्रामीणों के आवागमन की मुश्किलें और बढ़ गई हैं कोठार गांव की जो भी समस्याएं हैं, उनका भी समाधान कराया जाए ग्रामीणों को कोई दिक्कत नहीं होने दी जाए













