कोठार भूताराम देवासी के घर मवेशियों के बाड़े के अंदर घुसकर पैंथर ने 2 बकरियों का शिकार, दहशत में आए ग्रामीण

बाली उपखंड कोठार मे पेंथर जवाई कंजर्वेशन में लगातार पैंथर का बढ़ता कुनबा यहां के ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है सूचना के बाद जवाई वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बाड़े में बकरी को देखकर डॉक्टर ने पोस्मार्टम किया और अभी आए दिन पैंथर का मूवमेंट ग्रामीण इलाकों में बड़ रहा है दो दिन पहले लिलोडा पाहाड़ी के पास पशुपालक के सामने बकरी पर पेंथर ने अटेक किया और यह 2 दिन बाद पेंथर ने रात को अटेक पैंथर ने गांवों में आकर पशुपलकों के मवेशियों व भेड़ बकरियां को अपना शिकार बना चालू कर दिया है सोमवार रात को पैंथर ने कोठार गांव की ढाणी में भूताराम देवासी के मकान के पास बने बाड़े में बकरियों पर हमला करते हुए 2 बकरियों को अपना शिकार बनाया सुबह जब भूताराम देवासी बाड़े में गया तो पैंथर ने बकरी का शिकार किया हुआ।

इसके बाद वह बाहर आ गया और ग्रामीणों को आस-पास पशुपालकों को इसकी सूचना दी ग्वाला भूताराम देवासी ने बाड़े को बंद कर दिया और वन विभाग की टीम को भी इसकी सूचना दी सूचना जवाई वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची ग्रामीणों ने कहा कि आए दिन कोठार क्षेत्र में पेंथर का मूवमेंट ग्रामीण इलाकों में बड़ रहा है इस इलाकों में पैंथर पशुपालकों को नुकसान पहुंचा रहा है जवाई वन विभाग पैंथर के मूवमेंट को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है मवेशियों के पशुपालक के मकान के पास बाड़े में घुसकर पेंथर शिकार 2 बकरियों का शिकार, किया दहशत में आ


















