शाहपुरा न्यूज

कोली समाज शिक्षित होकर आगे बढ़े शिक्षा से हर बदलाव संभव है : गोपाल चरण सिंह

विधायक निधि से पांच लाख के विकास कार्य करवाने की घोषणा

बनेड़ा पेसवानी।  बनेड़ा कोली समाज द्वारा आज नाहर सिंह माता प्रांगण में प्रथम स्नेहमिलन भोज का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि राजाधिराज गोपाल चरण सिंह सिसोदिया , भैरू सिंह राणावत ठिकाना (कमालपुरा), सम्पत माली(सरपंच- बनेड़ा), जिला वॉलीबॉल अध्यक्ष लक्ष्मी लाल सोनी, अपना सेवा संस्थान के मुरली मनोहर व्यास, प्रभु लाल खोईवाल, भेरुलाल लक्षकार , कोली समाज विकास ट्रस्ट भीलवाड़ा के अध्यक्ष ओम प्रकाश सुनारिया, समिति अध्यक्ष रामचंद्र फतेहपुरिया अखिल भारतीय कोली समाज भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष बालू लाल बछापरिया आदि पधारे जिनका साफा बंधवा कर एवं माल्यार्पण और समाज का प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत सत्कार किया गया ।

 

मुख्य अतिथियों के समक्ष कोली समाज विकास ट्रस्ट भीलवाड़ा के सचिव मुरलीधर लोरवडिया ने समस्त कोली समाज बनेड़ा की और नाहर सिंह माता जी के पास पड़त भूमि पर विकास कार्य करवाने की मांग रखी गई जिस पर बोलते हुए सरपंच संपत माली ने तारबंदी और पौधा रोपण करवाने की घोषणा की और राजीधिराज गोपाल चरणसिंह ने समाज के पंचों और कार्यकर्ताओं का समाज के बेटी बेटियों को उच्च शिक्षित करने का आव्हान किया और विधायक लाला राम जी बैरवा के विधायक मद से पांच लाख रुपए की राशि नाहर माता प्रांगण की पड़त भूमि पर विकास कार्य करवाने की घोषणा की ।

नाहर माता के भोपा जी गोपाल रोदीयां, सेवक ललित खंडवाल का साफा बंधवाकर सम्मान किया गया।  बनेड़ा कोली समाज के कई गणमान्य पंच अध्यक्ष सुरेंद्र महावर ,राजेश छोटू धनराज,पुष्पेंद्र , सत्य नारायण आमेंरिया , सुंदर लाल रणजीत खंडवाल दिलीप बाबू लाल , हेमराज देवी लाल सुनील पिंटू नन्द किशोर प्रह्लाद आदि कार्यकर्ता उपस्थिति थे ।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
00:12