क्रांतिवीर रक्तदाता समूह कंवलियास का प्रेरणादायी कार्य

“धन्य हैं ये रक्तवीर,
जिन्होंने मानवता की मिसाल कायम की।”
सरेरी निवासी पारसमल मेघवंशी, जो ग्राम कंवलियास के भांजे हैं, कुछ दिन पहले कंचन मिल में काम करते वक्त पाँचवीं मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी हालत नाज़ुक होने पर पहले भीलवाड़ा में भर्ती कराया गया, जहाँ क्रांतिवीर रक्तदाता समूह कंवलियास और भीलवाड़ा की अन्य टीमों ने मिलकर 27 यूनिट रक्त की व्यवस्था की।

बाद में स्थिति गंभीर होने पर उन्हें उदयपुर रेफर किया गया, जहाँ स्थानीय रक्तवीरों ने आगे आकर 21 यूनिट रक्तदान कर उनकी जान बचाने में योगदान दिया।
इस प्रकार अब तक कुल 48 यूनिट रक्त एकत्रित कर मानवता की अद्भुत मिसाल पेश की गई है।
रक्तवीरों का योगदान
इस पुनीत कार्य में सरेरी व आस-पास के कई वीर आगे आए, जिनमें प्रमुख रूप से:
गोपाल बलाई, रामपाल बलाई, राधाकिशन राव, रमेश बलाई, रामलाल बलाई, परसराम बलाई, बोरखेड़ा किशन बलाई, बाबूलाल रेगर, शांतिलाल बलाई, राजूलाल बलाई, शिवराज बलाई, पड़ोदाश जगदीश बलाई, मितलेश बलाई, सनोदिया महावीर बलाई, सुनील भाट, छापरी राजेंद्र कुशवाहा, जीवराज बलाई तथा अन्य कई रक्तवीरों ने निस्वार्थ भाव से रक्तदान कर मानव सेवा का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।














