NewsNational News

क्रांति मंच द्वारा बलिदान दिवस पर नि:शुल्क जल सेवा शुभारंभ एवं शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि

विक्रम बी राठौड़
रिपोर्टर

विक्रम बी राठौड़, रिपोर्टर - बाली / मुंबई 
emailcallwebsite

मुंबई, भायंदर- बाली।   क्रांति मंच के संयोजक प्रवीण प्रजापति के नेतृत्व में बलिदान दिवस के पावन अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पाली जिले के बाली में रंजन चौराहे बस स्टैण्ड पर नि:शुल्क जल सेवा का शुभारंभ करते हुए शहीद भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

यह आयोजन बाली में बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ शहीदों की प्रतिमाओं पर फूल माला अर्पण कर उनकी शहादत को नमन करते हुए किया गया। उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों ने शहीदों के अदम्य साहस और बलिदान को याद करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

प्रवीण प्रजापति, जो कि एक सामाजिक कार्यकर्ता एवं समाजसेवी के रूप में जाने जाते हैं, ने बताया कि क्रांति मंच समाज में जनसेवा और देशभक्ति की अलख जगाने का निरंतर प्रयास कर रहा है। मंच द्वारा समय-समय पर प्रतिभा सम्मान समारोह, जनसेवा कार्यक्रम और शहीदों की जयंती एवं पुण्यतिथियों पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

प्रवीण प्रजापति ने बताया कि गर्मी के इस मौसम में राहगीरों के लिए नि:शुल्क जल सेवा का यह आयोजन प्रारंभ किया गया है, जिससे किसी भी प्यासे को पानी के लिए भटकना न पड़े। यह सेवा निरंतर जारी रहेगी और इससे आमजन को राहत मिलेगी।

कार्यक्रम में पेंशन समाज के अध्यक्ष वरदराजन चौधरी, सेसली पुनम ग्रुप के अध्यक्ष श्रीपाल बाफना, मिश्रीमल सोनी, प्रकाश मेवाड़ा, वरिष्ठ शिक्षक रमाशंकर मीणा, कमलेश मारू, दिनेश लुहार, महावीर सिंह, मयंक भंडारी, जीवाराम, मदन लुहार, चंपालाल, भंवरलाल, विनोद मारामार, आशीष मुणोत, नरेश सोनी, कांतिलाल एवं अचल सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

वरिष्ठ शिक्षक प्रकाश मेवाड़ा ने मंच संचालन करते हुए शहीदों के जीवन और उनके बलिदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शहीदों के सपनों का भारत तभी साकार होगा जब हर नागरिक उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारेगा।

कार्यक्रम के समापन पर होली स्नेह मिलन समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें सभी उपस्थित जनों ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं और भाईचारे का संदेश दिया।  कार्यक्रम की पूरी जानकारी क्रांति मंच के संयोजक प्रवीण प्रजापति ने दी। उन्होंने बताया कि आगे भी समाज और जनहित में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। प्रवीण प्रजापति का यह प्रयास समाज में सराहनीय और प्रेरणादायक माना जा रहा है।

प्रवीण प्रजापति का संदेश:
“शहीदों का बलिदान हमें सदैव प्रेरणा देता रहेगा। उनकी शहादत व्यर्थ न जाए, इसके लिए हम सभी को देश और समाज के लिए आगे आना होगा।”

इस आयोजन के माध्यम से प्रवीण प्रजापति और उनकी टीम ने यह सिद्ध कर दिया कि देशसेवा और जनसेवा ही सच्ची श्रद्धांजलि है। क्रांति मंच का यह प्रयास समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर रहा है।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
10:59