खारोल समाज चांदरास कमेटी का चुनाव सम्पन्न

प्रभुलाल लोहार
भीलवाड़ा जिले में खारोल समाज चांदरास कमेटी के चुनाव सम्पन्न हुए प्राप्त जानकारी के अनुसार बद्रीलाल खारोल ने बताया कि चांदरास गांव के मंदिर परिसर में मंगलवार को समाज की मीटिंग रखी जिसमें निर्णय लिया ओर कमेटी के चुनाव कराए जिसमें आम चौखला मातृकुंडिया कमेटी व शाकंभरी युवा सेना संगठन के सदस्यों ने भी भाग लिया मातृकुंडिया कमेटी अध्यक्ष भेरूलाल पिछोरिया खेड़ा शाकंभरी युवा संगठन के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र चीड़ खेड़ा गुजरात प्रदेश अध्यक्ष बद्रीलाल रेवासिया की अध्यक्षता में चुनाव संपन्न हुए।

समाज के लोगों ने बताया कि सर्वसम्मति से निर्णय की पहले चलने वाली कमेटी को निरस्त कर दिया ओर नई कार्यकारिणी बनाई जिसमें अध्यक्ष पद पर मांगीलाल खारोल राजाजी का करेड़ा उपाध्यक्ष उदयलाल खेमाणा कोषाध्यक्ष उदयलाल घोडास हनुमान जी का खेड़ा सचिव कन्हैयालाल टहुंका सह कोषाध्यक्ष धर्मराज लुहारिया को मनोनीत किया जिसमें लालरि करेड़ा जाटों का निंबाहेड़ा धुवाला नेगडीया कुराछो का खेड़ा मदनपुरा बांकली चांखेड़ नाहरगढ़ लेसवा कश्यगर खेड़ा कापड़िया चांदरास चेना का खेड़ा माता मंगरी राजपुरा रामपुरिया राजपुरा पुर मांडल लीरडिया भगवानपूरारायपुर टोकरा चीड़ खेड़ा बघेरा लाखोला सिंगपुर झोपड़िया पिछोरिया खेड़ा सहाड़ा गंगापुर सहित कई स्थानों से लोग पहुंचे और सब की सहमति से चुनाव को सम्पन्न कराया










