खिंवाड़ा में सेवा और समर्पण की मिसाल: भव्य रक्तदान शिविर में उमड़ा जनसैलाब



-
जयमल राठौर नगर के पांसल गाँव में निकला भव्य पथ संचलनSeptember 8, 2025
✨ खिंवाड़ा में भव्य रक्तदान शिविर सम्पन्न ✨
सेवा, समर्पण और मानवता का अद्भुत संगम
खिंवाड़ा — खिंवाड़ा सेवा भारती की प्रेरणा से श्री वैष्णोदेवी माता मंडल मुंबई खिंवाड़ा, मारवाड़ एकता परिषद मुंबई राजस्थान एवं व्यापार संघ खिंवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में
श्री बालाजी प्रसादी प्रांगण, खिंवाड़ा में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
आयोजक नरेन्द्र परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में 1 महिला सहित कुल 51 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता की सेवा में योगदान दिया।
शिविर का शुभारंभ श्री सती माता मंदिर निपल के संत भोलाराम, नागणेशी माता मंदिर सोजत रोड के
भोपाजी भंवरलाल सोयल, संरक्षक महावीर सिंह देवड़ा, सरपंच श्रीपाल वैष्णव, माना राम सीरवी,
डा. रूपसिंह चारण, डा. विक्रम सिंह, सिद्धार्थ चारण, निर्मल आचार्य, कांतिलाल सुथार, प्रवीण मालवीय, नेती राम जनवा, भेरूसिंह सोलंकी एवं अजय पूरी द्वारा माता दी की प्रतिमा के समक्ष
दीप प्रज्वलन कर किया गया।
शिविर को सफल बनाने में किशोर मालवीय, विजय सोनी, नेमीचंद सुथार, मयंक सोनी, कमलेश गर्ग, राकेश वैष्णव, राजेश सोनी, बृजेश कंडारा, अमित बिरावत, नरेश वर्मा एवं भावेश परमार का विशेष सहयोग रहा।
इस शिविर में भगवान महावीर ब्लड बैंक, सुमेरपुर की सराहनीय सेवाएं रहीं, जिनके सहयोग से रक्त संग्रह की प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई।













