खेलों से ही बनता है जीवन में जीत का जज़्बा : विधायक डॉ. लालाराम बैरवा

- बनेड़ा
कुमावत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता में बोले – खेल से निखरता है व्यक्तित्व, बढ़ती है एकता
विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोडलाई (बनेड़ा) में चल रही कुमावत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता में जोश, उत्साह और रोमांच का नज़ारा देखने को मिला। मैदान में चौकों-छक्कों की बरसात के बीच जब विधायक डॉ. लालाराम बैरवा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे, तो तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा मैदान गूंज उठा।
अपने प्रेरक संबोधन में डॉ. बैरवा ने कहा – “खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला है। खेलों से अनुशासन, समर्पण और व्यक्तित्व का विकास होता है। हर खिलाड़ी को जीत के साथ-साथ हार को भी खेल भावना से स्वीकार करना चाहिए।”

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. सत्यनारायण कुमावत, भाजपा जिला मंत्री राजेंद्र बोहरा, सरपंच चांदमल पारीक, नरेन्द्र सिंह कानावत, सरपंच मूशी भागचंद कुमावत, बनेड़ा मंडल महामंत्री कैलाश माली, सरपंच कंवलियास रामप्रसाद कुमावत, सरपंच झालरिया जगदीश कुमावत, सरपंच गांगलास रामनिवास कुमावत, एवं पार्षद सत्यनारायण कुमावत सहित अनेक जनप्रतिनिधि व खेलप्रेमी मौजूद रहे।
आयोजन समिति के अध्यक्ष कैलाश कुमावत, उपाध्यक्ष महावीर कुमावत, महासचिव सत्यराम, राजेश, सचिव ओंकार, कोषाध्यक्ष किशनलाल व सत्यनारायण ने अतिथियों का स्वागत कर प्रतियोगिता की रूपरेखा प्रस्तुत की।
पूरे आयोजन में युवा खिलाड़ियों का जोश देखते ही बनता था। दर्शकों की तालियों और नारेबाजी से मैदान गूंज उठा। कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ, जहां सभी ने खेल को समाज में एकता और विकास का प्रतीक बताया।












