News
खेल को खेल की भावना से खेले – मालवीय
सरस्वती विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक, सादड़ी में आदर्श शिक्षा संस्थान बाली की जिला स्तरीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई।
प्रधानाचार्य मनोहर रावल ने बताया की आदर्श विद्या मंदिर खुडाला फालना के भैया बहिन के जिले की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिसमे किशोर वर्ग में लोकेश (200मीटर), गिरीश (400मीटर), महेंद्र (800मीटर), रणवीर बव पूर्णा (त्रिकूद), ललिता (गोला, हेमर), बाल वर्ग में अंजली (100मीटर) साथ ही दिनेश, पिंकी, दिव्या, मानसी, गोपाल ने विभिन्न प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
सभी को जिला स्तर पर पारितोषिक देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सुरेश कुमार, किरण सिंह, रमेश कुमार , दिनेश कुमार, अलका चौरसिया, ललिता रावल, जयश्री नाथावत उपस्थित रहे।