News
खोखरा के नरेन्द्र दवे को उदयपुर में मिला गोल्ड मेडल

सोजत निकटवर्ती खोखरा गांव के निवासी नरेन्द्र दवे पुत्र ओमप्रकाश दवे को उदयपुर में भूपाल नोब्ल्स विश्वविद्यालय द्वारा एमएससी वनस्पति विज्ञान वर्ष 2020 में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया, दवे को ये पदक प्रथम दीक्षांत समारोह में जम्मू-कश्मीर के पुर्व राजपरिवार के सदस्य व राजनेता डॉ.करण सिंह द्वारा प्रदान किया गया, दवे को गोल्ड मेडल पर ठाकुर गोविंद सिंह जेतावत, किशन सिंह जेतावत,समाजसेवी राजेंद्र मेवाड़ा, भेरु सिंह गुर्जर, महावीर सिह चारण, भूपेन्द्र सिंह जेतावत, गोपाल सिंह खोखरा जिला सोशल मीडिया प्रभारी पाली राजस्थान, प्रकाश मेगवाल, गंगा सिंह राठौड़, किशन जाट, दिनेश सेन , भागीरथ मेवाड़ा, लक्ष्मण सिरवी, महेन्द्र सिंह गुर्जर आदि ग्रामवासियो ने आभार व्यक्त किया।