Short News
खोखरा के राठौड़ परिवार के लाड़ले खुशवंत सिंह राठौड ने आठवीं बोर्ड अच्छे अंक हासिल कर गाँव और समाज का नाम रोशन किया

खोखरा। गाँव के प्रतिभाशाली व राठौड़ परिवार के लाड़ले खुशवंत सिंह राठौड़ ने आठवीं बोर्ड में शानदार प्रदर्शन अच्छे अंक प्राप्त किये, चीकू के पिता नारायण सिंह ने भी अपने बेटे चीकू के लिए पढ़ाई में कोई कसर नही छोड़ी, चीकू के बड़े पापा सुरेन्द्र सिंह, सत्यनारायण सिंह, शिव सिंह, निर्मल सिंह, गोपाल सिंह, राजेन्द्र सिंह , पवन देव सिंह , जोगेंद्र सिंह, गंगा सिंह, भवानी सिंह, युवराज सिंह ,हनुमान सिंह, अग्निदेव सिंह ने चीकू का उत्साहवर्धन किया और अनुसाशन कठिन परिश्रम व आत्मबल के बल पर चीकू ने यह मुकाम हासील किया।
चीकू की इस सफलता पर परिवार जनों ने हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी, परिवार ने चीकू को फूलो की माला पहनाकर , मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।













