Short News
खोखरा गाँव में विधिवत होली रोपण, उत्सवों की परंपरा जीवंत

सोजत के निकटवर्ती खोखरा गाँव में भेरुजी मंदिर के पास पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ होली रोपण अनुष्ठान संपन्न हुआ। शुभ मुहूर्त में राजू भाई दर्जी, गोपाल सिंह खोखरा (जिला सोशल मीडिया प्रभारी, पाली राजस्थान), किशन सिंह जेतावत, राजेंद्र मेवाड़ा, महावीर सिंह चारण, जगदीश दान और हर साल की तरह इंद्र राम मेघवाल के सहयोग से होली का रोपण किया गया।
गांववासियों ने पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की, जिससे पूरे गाँव में उत्सव का माहौल बन गया। होली रोपण के साथ ही रंगों के महापर्व की तैयारियों का शुभारंभ हो गया।
इस मौके पर सिरवी समाज की गेर और अन्य गांवों की गेरें नाचते-गाते हुए उत्सव में शामिल होंगी, जिससे होली का रंगारंग उल्लास चरम पर पहुंचेगा।