खोखरा गांव में आधी रात को भीषण अग्निकांड: समय पर कार्यवाही से टला बड़ा हादसा

सोजत। पाली जिले के सोजत उपखण्ड के निकटवर्ती खोखरा गांव में सोमवार देर रात करीब 12:30 बजे अचानक भीषण आग लग गई। अज्ञात कारणों से लगी इस आग ने कुछ ही पलों में विकराल रूप ले लिया और उसकी लपटें गांव के मेन बाजार से भी काफी ऊँचाई तक दिखाई देने लगीं। आग की भयावहता को देखकर ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई।
आग की सूचना सबसे पहले श्री देव नारायण होटल के संचालक बाबूभाई गुर्जर ने देखी। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए आधी रात को ही पाली जिला सोशल मीडिया प्रभारी गोपाल सिंह खोखरा को फोन कर आगजनी की जानकारी दी। सूचना मिलते ही गोपाल सिंह ने तत्काल सोजत फायर स्टेशन पर संपर्क किया और आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को रवाना करवाया।

फायर ब्रिगेड की टीम ने समय पर मौके पर पहुंच कर स्थिति को काबू में किया। अगर यह कार्यवाही देर से होती, तो गांव को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता था। फायर ब्रिगेड के कर्मठ और समर्पित अधिकारी विकास दवे एवं महेन्द्र भाई की तत्परता और सेवा भावना की गांववासियों ने खूब सराहना की। उनके प्रयासों से एक बड़ा हादसा टल गया।
आग लगने की खबर फैलते ही गांव में भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। आग पर काबू पाने में ग्रामीणों ने भी भरपूर सहयोग किया। मौके पर महावीर सिंह चारण, लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित, एडवोकेट महावीर प्रसाद मेवाड़ा, भगवान सिंह राजपुरोहित, गंगा सिंह राठौड़, तेजाराम चाड़, किशन जाट, करण सिंह, बगदाराम सुथार, अमर सिंह और बंशीलाल चौकीदार सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे और राहत कार्यों में योगदान दिया।
ग्रामीणों और स्थानीय प्रशासन की सजगता, तत्परता और आपसी सहयोग से इस बड़ी दुर्घटना को समय रहते टाल दिया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन घटना ने आग से बचाव और सुरक्षा उपायों की आवश्यकता को एक बार फिर उजागर कर दिया है।












