Religious
खोडियार मां मंदिर में 22 वार्षिक महोत्सव समारोह में ध्वाजा का कार्यक्रम सम्पन्न

बाली स्थित खोडियार मां मंदिर में 22 वां वार्षिक महोत्सव आयोजित किया गया। मेले के पहले दिन भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ।
इसमें प्रसिद्ध भजन गायक राहुल पवार, अनिता, गुरुराज मारवाड़ी और निकिता कुमावत ने भजनों की प्रस्तुतियां दीं। दूसरे दिन ध्वजा, पोशाक, बाल भोग और महाआरती जैसे धार्मिक अनुष्ठान हुए। सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक माताजी और भक्तों का सम्मान किया गया। इसके बाद महाप्रसादी का वितरण हुआ। मंदिर अध्यक्ष गुलाबराम कुमावत के मुताबिक, सिरोही, पाली, जालौर और मेवाड़ से श्रद्धालु पहुंचे। कार्यक्रम में रतनसिंह पुनाडिया, धीरेंद्र पुनाडिया, प्रतापराम सुथार, हितेंद्र वैष्णव, जयनारायण वैष्णव और डूंगाराम मेघवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।