गंगापुर में पांच साल से अधूरी सड़को के लिए जारी धरना

स्थानीय लोगों व प्रशासन में सहमति से तीसरे दिन समाप्त 5 अक्टूबर से कार्य होगा शुरू
- भीलवाड़ा
भीलवाड़ा जिले के गंगापुर में नगर में प्रवेश की दोनों सड़कों सहाड़ा चौराहा ओर मिल रोड के लिए तीन दिन से अनशनरत पार्षद प्रहलाद सुथार राकेश व्यास पंकज चौहान और मनीष ओझा द्वारा धरना समाप्त किया गया कांग्रेस नेता श्याम पुरोहित व्यापार मण्डल के संजय रुईया उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत नवरत्न हिरण जगदीश झवर राकेश पिछोलिया सुदीप जैन संजय अग्रवाल और स्थानीय व्यापारियों और उपखंड अधिकारी राजेश विश्नोई और नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी करनी सिंह के बीच हुई वार्ता में तय किया गया कि आगामी 5 अक्टूबर तक पूर्ण रूप से सड़क का काम शुरू हो जाएगा।

दीपावली तक सहाड़ा चौराहा सड़क निर्माण पूरा कर लिया जाएगा मिल रोड पर दशहरे बाद सड़क निर्माण कार्य निरंतर चला कर सड़क बना दी जाएगी इस मुद्दे पर आम सहमति बनने पर सभी ने मिलकर अनशनरत पार्षदों को ज्यूस पिला कर अनशन समाप्त करवाया उपखंड अधिकारी ने पालिका प्रशासन को जल्द कार्य पूर्ण करने के लिए पाबंद किया अनशन करने वाले प्रह्लाद सुथार, राकेश व्यास, पंकज चौहान मनीष ओझा ने सभी सहयोगियों का आभार जताया।












