गच्छाधिपति आचार्य सोमसुंदर सूरीश्वरजी का चातुर्मास भायंदर में 5 जुलाई को होगा भव्य मंगल प्रवेश

- भायंदर (वेस्ट)
धर्म नगरी भायंदर (वेस्ट) की पुण्य भूमि पर इस वर्ष चातुर्मास के लिए प्राचीन देलवाड़ा (मेवाड़) तीर्थोद्वारक, प्रवचन दक्ष, गच्छाधिपति, श्री संघ सन्मार्ग दर्शक आचार्य श्री विजय सोमसुंदर सूरीश्वरजी म.सा. का आगमन होने जा रहा है।
इस चातुर्मास को लेकर श्री संघ में अत्यंत उत्साह है और इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं।
5 जुलाई को श्री भरतेश्वर-बाहुबली श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ, भायंदर (वेस्ट) के तत्वावधान में गच्छाधिपति श्री सोमसुंदर सूरीश्वरजी म.सा. के साथ सोम चरणोपासक आचार्य श्री विजय पुण्यसुंदर सूरीश्वरजी म.सा. व बड़ी संख्या में साधु-साध्वियों का भी भव्य प्रवेश समारोह आयोजित होगा।
प्रवेश सामैया एचडीएफसी बैंक के पास, 150 फीट रोड, भायंदर (वेस्ट) से आरंभ होगा।
यह वर्ष शांतिचंद्र सूरीश्वरजी म.सा. के दीक्षा शताब्दी वर्ष के रूप में भी विशेष है। इस पावन अवसर पर श्री संघ ने सोम सौभाग्य चातुर्मास में अधिक से अधिक श्रावक-श्राविकाओं से दर्शन, वंदन व लाभ लेने की विनती की है।
आयोजक: श्री भरतेश्वर-बाहुबली श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ, भायंदर (वेस्ट)