Short NewsReligious
भक्त लाल चंद द्वारा बैशाख पूर्णिमा को पंच धूणी तपस्या की शुरुआत
निकटवर्ती गाँव रामपुरा मटोरिया में गोगामेड़ी के भक्त लालचंद द्वारा वैशाख पूर्णिमा को 21 दिवसीय पंच धूणी तपस्या संतों के सानिध्य में विधि विधान से प्रारंभ की ।
इस तपस्या में जेयष्ठ मास की तपती दोपहरी में चारों ओर पंच धूणी में अग्नि प्रज्ज्वलित कर बीच मे आसन लगा कर राष्ट्र में सद भावना एवम शान्ति हेतु प्रतिदिन एक घन्टा की तप साधना करेंगे। इस अवसर पर भारत माता आश्रम नोहर के महन्त रामनाथ अवधूत ,महन्त कर्म नाथ रामकां ,श्याम स्वामी ,प्रहलाद सहू ,विनोद वर्मा ,अमित शर्मा ,भोमाराम वर्मा ,सोनू भक्त राजेश बोकड़ा एवम बड़ी संख्या में अन्य ग्रामीण एवम माता बहिन उपस्थित थी।
यह भी पढ़े समाज सेवा शिविर में विद्यार्थियों को किया साइबर जागरूक