31दिसम्बर: माली समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर बैठक आयोजित
माली समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियां जोरों पर
सादड़ी। माली समाज गोडवाड युवा संस्थान सादड़ी द्वारा आगामी 31 दिसंबर को सुथारो का गुड़ा में हो रहे 17 वें प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियां जोरों पर है।
माली समाज गोडवाड युवा संस्थान के सचिव कालुराम गोयल ने बताया कि युवा संस्थान के सरंक्षक विजय सिंह माली तथा अध्यक्ष किशनलाल देवड़ा के सानिध्य में आयोजित बैठक में प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियों की समीक्षा की गई तथा व्यवस्थाओं को अलग-अलग कार्यकर्ताओं के जिम्मे किया गया।
बैठक में उपस्थित कोषाध्यक्ष जसराज गेहलोत व कार्यकारिणी सदस्यों पन्ना लाल गेहलोत, रमेश गेहलोत, गिरधारी लाल देवड़ा, राजेश देवड़ा ने आवश्यक सुझाव दिए। बैठक में शीघ्रातिशीघ्र निमंत्रण पत्रिका वितरण की योजना भी तैयार की गई तथा प्रतिभा सम्मान समारोह हेतु सूची को अंतिम रुप देने के लिए समिति गठित की गई।
उल्लेखनीय है कि माली समाज गोडवाड युवा संस्थान द्वारा आगामी 31 दिसंबर को होने वाले 17वें प्रतिभा सम्मान समारोह में कक्षा 6 से स्नातकोत्तर के शैक्षणिक व सहशैक्षणिक क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त करने वाली 200प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।
2 Comments